Yamunanagar: इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को ईडी ने 4 दिन की छापेमारी के बाद किया गिरफ्तार
Dilbag Singh: यमुनानगर से विधायक रहे इनेलो के दिलबाग सिंह के घर 4 दिन पहले ईडी ने रेड डाली थी. आज दोपहर एक बजे के आस पास इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. दिलबाग सिंह के भाई ने बताया कि यह राजनीति के कारण हो रहा है.दिलबाग के भाई ने बताया कि ईडी ने उनके घर से कुछ सीज नहीं किया.