यमुनानगर जेल में सरप्राइज चैकिंग से उड़ी कैदियों की नींद, DSP ने बताई वजह
Apr 19, 2023, 11:54 AM IST
यमुनानगर की जिला जेल में आज सुबह सवेरे 200 से अधिक पुलिस के अधिकारी एवं जवान पहुंचे. इस दौरान यमुनानगर जिला जेल प्रशासन के 50 से अधिक अधिकारी व जवान भी उनके साथ थे. इन पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने जिला जेल के सभी क्षेत्रों की तलाशी ली. साथ ही विभिन्न गंभीर अपराधियों से बातचीत की. जिला जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर एवं डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि यमुनानगर की इस जिला जेल में 1200 से अधिक कैदी व बंदी हैं, जबकि 47 के लगभग जम्मू एंड कश्मीर के अपराधी हैं. जिन पर सख्ती से नजर रखी जाती है. उन्होंने बताया कि यह सरप्राइज चेकिंग थी, जिसमें सभी ब्लॉक्स की जांच की गई. उन्होंने कहा कि जेल में अनुशासन बना रहे अपराधी कोई भी गतिविधि में शामिल न हो इसी को लेकर इस तरह की चेकिंग अचानक समय-समय पर की जाती है.