Farmer Protest: यमुनानगर में हाईवे पर किसानों से उलझा वकील, जनता ने झाड़ दिया रौब
Haryana Viral Video: आज पूरे हरियाणा में गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर सभी जिलों में 2 घंटे के लिए नेशनल हाईवे को जाम किया गया था. इस दौरान यमुनानगर में खुद को एक वकील बताने वाले व्यक्ति की किसानों के साथ तीखी नोक झोंक हो गई. वकील और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच इस तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की. काफी देर बाद वकील को कार लेकर वापस जाना पड़ा.