Haryana News: मंदिर की मर्यादा का अपमान, संत समाज के साथ सड़कों पर उतरा विश्व हिंदू परिषद
Yamunanagar Protest: भगवान श्री नारायण की तपोभूमि आदिबद्री में नवरात्रि के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शराब और मांस के सेवन का मुद्दा बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार संत समाज द्वारा मंदिर परिसर में शराब का सेवन करने को लेकर विरोध जताने पर असामाजिक तत्वों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसको लेकर संत समाज ने यमुनानगर सड़कों पर उतर न्याय की मांग के लिए जिला लघु सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद एसपी ने संतों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन संत समाज के साथ आए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस ने पक्षपात के आरोप लगाए.