YouTuber Manish Kashyap: हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा मनीष समर्थक, रिहाई की मांग लेकर की नारेबाजी
Apr 14, 2023, 11:25 AM IST
मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर नोएडा में उसका एक समर्थक देर शाम नोएडा के सेक्टर-93 में एक टावर के ऊपर चढ़ गया. वहां से मनीष कश्यप को छोड़ने की मांग करने लगा. युवक को टावर पर चढ़े हुए देखकर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. युवक लोगों को देखकर युवक मनीष कश्यप रिहाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगा और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई और संयुक्त अभियान चलाकर उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया पुलिस युवक का मेडिकल करवा रही है.