भारत में अंतिम मुगल बादशाह की हसरत जो कभी पूरी नहीं हो सकी, क्या है जफर महल की दास्तां
Zafar Mahal: भारत पर मुगलों ने करीब 331 साल (1526-1857) शासन किया, लेकिन वो वक्त ही था जब अंतिम मुगल बादशाह अपने दिल की हसरत दिल में ही लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए. ये हसरत थी मुगल दौर की अंतिम इमारत जफर महल में अपने पिता की कब्र के पास खुद को दफनाए जाने की, लेकिन या हो न सका. दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित जफर महल की क्या है दास्तां, आइए देखते है ये वीडियो