Zee मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, बुराड़ी में जलभराव समस्या को खत्म करने के लिए काम शुरू
बुराड़ी विधानसभा के जनता विहार में एक बार फिर Zee मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआहैं. ZEE मीडिया ने सूरज बिहार जाने वाले रास्ते जल जमाव की तस्वीरे मानसून के दौरान दिखाई थी.इसके बाद अब दिल्ली सरकार की तरफ से इस जमीन पर एक मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने वका आज शुभारंभ कर दिया गया है, जिसका कार्य करीब 6 महीना में पूर्ण हो जाएगा.