Palwal News: पलवल पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोगों को मिला इन योजनाओं का लाभ
Palwal News: पलवल के गांव भिडूकी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उज्जवला योजना के 2 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा भेट किया
Palwal News: केंद्र सरकर द्वारा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है. आज हरियाणा के पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव भिडूकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पलवल के गांव भिडूकी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उज्जवला योजना के 2 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा भेट किया, कैंप में 35 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई और दवाइयां प्रदान की गई. इसके अलावा परिवार पहचान पत्र और राशन कार्ड में त्रुटियों को ठीक किया गया. इस दौरान गांव की सरपंच भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: AAP की नेशनल काउंसिल की बैठक में ED के नोटिस सहित इन बड़े मुद्दों पर चर्चा संभव
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए. जिसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है. विकसित भारत यात्रा के दौरान रथ यात्रा गांव-गांव आकर लोगों की समस्याओं को समाधान कर रही है. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारा देश विश्व भर में विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा और आर्थिक तौर पर सशक्त भारत बनेगा.
विकसित भारत संकल्प यात्रा में दी जाती है इन योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में प्राकृतिक खेती, साईल हेल्थ कार्ड एवं उन्नत तकनीक की जानकारी, आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नेनो उर्वरक का उपयोग, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आयोजन आदि की जानकारी दी जा रही है.
Input- Rushtam Jakhar