Delhi Vivek Vihar Incidence: शनिवार रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में इलाके के एक बेबी केयर सेंटर (बच्चों के अस्तपाल) में आग लग गई. इस घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई. कई झुलसे हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से 12 नवजातों को रेस्क्यू किया गया था. दिल्ली अग्निशमन विभाग को रात 11:32 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूट गए घर के कांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया रात 11:32 बजे फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी मिली. दमकल की 9 गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. फिलहाल इस घटना की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट ने चश्मदीद के हवाले से बताया कि अस्तपाल से जोरदार धमाका हुआ था. धमाका इतना तेज था कि उनकी कार के एयरबैग खुल गए और घर के कांच टूट गए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आग किसी ब्लास्ट के बाद लगी है?


ये भी पढ़ें: देर रात बेबी केयर सेंटर में लगी आग 7 बच्चों की मौत सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार


7 बच्चों की मौत
बेबी केयर कुछ साल पहले ही खुला था. यहां बच्चों को देखरेख के लिए रखा जाता था. घटना के बाद डीसीपी शाहदरा ने कहा कि बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चींची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 304A और 34 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी पश्चिम विहार का रहने वाला है. उचित कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी के अनुसार अस्पताल में 12 नवजात भर्ती थे. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना में अबतक 7 बच्चों की मौत हो गई है. उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए  जीटीबी अस्पताल में भेजा गया है.


सौरभ भारद्वाज ने दिए निर्देश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार अग्निकांड में स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव नरेश कुमार को शीघ्र जांच और घटना के जिम्मेदार अधिकारियों का नाम और पदनाम उपलब्ध कराने, मृतक के परिजनों को मुआवजा और सेंटर संचालक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. इससे पहले उन्होंने इस त्रासदी पर टिप्पणी करते हुए X पर लिखा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली. मैंने सचिव (स्वास्थ्य) से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वाले या किसी भी गलत कार्य में शामिल पाए जाने वालों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी.'