प्रदूषण से बचाने में मदद करेंगे ये पौधे, देते हैं शुद्ध हवा

Zee News Desk
Nov 05, 2023

इस समय लोग वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्याओं से काफी परेशान हैं.

प्रदूषण के कारण बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे उन पौधों के बारे में जो कि आपको प्रदूषण से बचाने में करेंगे मदद.

Areca Palm

ऐरेका पाम यह प्रदूषण से बचाने में बहुत मदद करता हैं कि क्योंकि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देता है. ये पौधे हवा को फिल्टर करके शुद्ध बनाने में मदद करता है.

Money Plant

मनी प्लांट आज के समय में बहुत से लोगों के घर में देखने को मिलेगा. यह पौधा कम से कम रोशनी में भी जिंदा रह सकता है. मनी प्लांट वायु में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण ऑक्सीजन को बाहर निकालता है. यह पौधा हमे सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देता है.

Aloe Vera

एलोवेरा का पौधा भी प्रदूषण से बचाने में मदद करता है. इस पौधे उगाने के लिए बहुत कम पानी की जरुरत होती है. इस पौधे को आप आसानी से अपने घर में उगा सकते है. यह पौधा आपको शुद्ध हवा देता है.

Snake Plant

स्नेक लांट खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड का फिल्टर करके साफ करता है. इससे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती. यह पौधा रात के समय ऑक्सीजन को रिलीज करता है.

Spider Plant

इस प्लांट को धूप की इतनी जरूरत नहीं होती. इस प्लांट को आप तकरीबन हफ्ते में एक बार धूप में रख सकते है. यह पौधा हवा में मौजूद अमोनिया और बेंजीन जैसे दूषित तत्वों को प्यूरीफाई करने की क्षमता होती है. इस पौधे को आप घर के किसी कोने में भी लगा सकते है.

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story