Delhi air pollution: खराब AQI से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Zee News Desk
Nov 05, 2023

Delhi

इस समय दिल्ली की आस-पास की हवा बहुत जहरीली हो गई है.

AQI

कई इलाकों में AQI 600 है तो कहीं पर AQI 700 से पार है.

Diseases

ये प्रदूषण कई गंभीर बीमारियों को न्योता देते हैं.

Diseases caused by air pollution

आपको बता दें कि प्रदूषण के कारण छोटे बच्चों में अस्थमा के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं.

Children

हर 3 में से 1 बच्चा इस समय अस्थमा का शिकार हो रहा है.

Lungs

एयर पॉल्यूशन का सीधा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है.

Brochitis

कई लोग ऐसे भी हैं जिनमें ब्रोकाइटिस वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन देखने को मिल रहा है.

Respiratory tract

इस बीमारी में आपके सांस की नली में गड़बड़ी हो जाती है.

Irritation and swelling

इस वजह से गले में जलन व सूजन की समस्या होना शुरु हो जाती है.

Breathing

ऐसे में आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story