Peeli Sarson Ke totke: पीली सरसों के ये टोटके आपको कर देंगे मालामाल!

Zee News Desk
Nov 05, 2023

Yellow mustard

पीली सरसो का ज्यादातर इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने और सेहत के लिए किया जाता है.

Yellow mustard benefits

लेकिन क्या आपको पता है किचन के अलावा भी इसका इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है.

luck

सरसों के पीले दाने आपके किस्मत के बंद दरवाजे को आसानी से खोल सकते हैं.

Yellow mustard remedies

आइए जानते हैं पीली सरसो के उपाय जो आपको जीवन में लाभ दे सकते हैं.

Morning puja

सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर पीली सरसों के दाने को डाल दें औप जला दें. इसके बाद पूरे घर में इसके धुआं को दिखाएं. ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी मां का वास होता है.

Maa Banglamukhi

ऐसा भी कहा जाता है कि पीली सरसों के दाने को पीले कपड़े में डालकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी हर तरह की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है.

Money problems

घर के मुखिया के सिर से पीली सरसों उतारकर घर के बाहर फेंक दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर से धीरे-धीरे पैसों की समस्या खत्म हो जाती है.

Blessings of Goddess Lakshmi

ऐसी मान्यता है कि पीली सरसों के दाने और कपूर को चांदी के कटोरी में जलाएं. ऐसा करने से आपकी पौसों से जूड़ी समस्या दूर हो सकती है. इसके साथ ही घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Vision problems

नजर दोष के लिए भी पीली सरसों के दाने का उयोग किया जाता है.

Mustard seeds and camphor

पीली सरसों के दाने और कपूर को कपड़े में बांधकर घर के मेन दरवाजे पर बांध दें. ऐसा करने से धन की समस्या दूर हो जाती है.

Positive vibes

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पीले सरसों के दाने को घर के मंदीर में छीड़क दें. ऐसा करने से घर में सकारत्मक ऊर्जा का वास होता है.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story