इस पेड़ के फल से बनता है सिंदूर, देखने में काफी खूबसूरत

Zee News Desk
Oct 30, 2023

ये सुंदर सा दिखाने वाला पेड़ सिंदूर का पेड़ है जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है.

Kamila Tree

इस पेड़ का नाम है Kamila Tree

Small Tree

यह पेड़ देखने में बहुत छोटा होता है और इस पेड़ की पत्तियां देखने में बरगद की पत्तियां जैसी होती है.

Beautiful Flower

इस पेड़ का फूल बहुत सुंदर और सफेद रंग का होता है. इसका फल लाल रंग का होता है.

All Fibers

जिसके फल के ऊपर तमाम रेशों होते है. इसके फल के अंदर बीज पाए जाते है.

Vermilion

इसके कच्चे बीज को रगड़कर सिंदूर बनाया जाता है, जिसमें से काफी अच्छी सुगंध आती है.

इसके पेड़ के फल के अंदर पाए जाने वाले बीज को अच्छी तरह से सुखा करके और उसको अच्छी तरह से पीसकर उसका पाउडर बनाया जाता है.

Fragrant Vermillion

ऐसा करने के बाद यह सुगंधित सिंदूर में परिवर्तित हो जाता है. इसमें केमिकल न के बराबर होता है.

यह पेड़ भारत में काफी कम पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story