White pumpkin: सफेद कद्दू के ये 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान

Zee News Desk
Nov 04, 2023

White pumpkin

सफेद कद्दू अधिक लोगों को पसंद नहीं आता है. लोग अक्सर इसकी सब्जी से दूर भागते हैं.

Vitamins

सफेद कद्दू में फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

White pumpkin juice

ऐसा माना जाता है ककि सफेद कद्दू से आपकी उम्र बढ़ती है. इसका जूस काफी फायदेमंद होता है.

Healthline

हेल्थलाइन के अनुसार सफेद कद्दू का जूस पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Ulcer problem

आपके पेट के अल्सर की समस्या को आसानी से दूर कर देता है सफेद कद्दू का जूस.

Reducing weight

ऐसा कहा जाता है कि कद्दू एक्सट्रैक्ट को कम करने में काफी कारगर होता है.

lose weight

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह में इस सफेद जूस को अपने डाइट में जरुर शामिल करें.

Detoxifying the body

एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर सफेद कद्दू का जूस शरीर को डिटॉक्स करने में काफी मदद करता है.

Boosting immunity

ये इम्यूनिटी को बूस्ट करने में और इंफेक्शन को दूर करने में काफी सहायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story