तुलसी के पास दीपक जलाते समय रख दें ये चीज, खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे

Zee News Desk
Nov 04, 2023

Tulsi plant

ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक मास में तुलसी पूजा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में वास करती है.

Jyotish shastra

ज्यातिष के अनुसार सुबह-शाम तुलसी के पास दीया जलाने से और जल अर्पित करने से घर में सुख- समद्धि का वास होता है.

Vastu

वास्तु में दीपक जलाने के कुछ नियम बताए गए हैं. ऐसा कहते हैं कि घर में दीया जलाने से घर के वास्तु दोष खत्म होते हैं.

Negative vibes

अगर आप अपने घर में रोजाना दीपक जलाते हैं तो घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है और घर में सुख समृद्धि भी आती है.

Tulsi for money

हिंदू धर्म में दीपक जलाते समय के नियम को ध्यान में रखने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है.

Chawal

ज्यातिष के अनुसार जलते दीपक के नीचे चावल रखने से घर में पैसों की कमी कभी नहीं होती है.

Chana

तुलसी के नीचे दीपक जलाते समय चना रखने से घर की तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

Udad daal

ऐसा भी कहा जाता है कि दीपक जलाते समय उड़द दाल उसके नीचे रख दें और फीर उसको पश्चम दिशा में रख दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों को नजर से बचाया जा सकता है.

Gehun

तुलसी के पास दीपक जलाते समय उसके नीचे गेंहू रखने से मां अन्नपूर्णा खुश होती हैं.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story