Diwali shopping: दिवाली की शॉपिंग के लिए ये हैं सबसे किफायती मार्केट
Zee News Desk
Nov 04, 2023
Sarojini Nagar
दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट है सरोजनी नगर. यहां से आप अपने कपड़े के साथ-साथ घर के सजावट का सामान भी ले सकते हैं.
Sarojini Nagar market
दिल्ली की लड़कियों के लिए ये मार्केट पहली प्राथमिक्ता रहती है.
Chandni Chowk
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना मार्केट है. दिवाली के लिए आप यहां से घर के सजावट का सामान ले सकते हैं. यहां आपको एथनिक वियर, एलडी लाइट्स और मोमबत्तियां सस्ते दामों में मिल जाएगा.
Meena Bazaar
मीना बाजार दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट है. ये मार्केट जामा मस्जिद के पास है. यहां से आप कपड़े, जूती और झुमके ले सकते हैं.
Dilli Haat
अगर आप दिवाली के मौके पर अपने घर हैंड मेड सामन लाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह है दिल्ली हाट. ये किदवई नगर वेस्ट में है.
Karol Bagh
अगर आपको ट्रेडिशनल कपड़े लेने हैं तो सबसे अच्छा विकल्प है करोलबाग. इस दिवाली पर आप करोलबाग को ट्राई कर सकते हैं.
Krishna Nagar
कृष्णा नगर से आप दिवाली का हर सामन खरीद सकते हैं. यहां आपको कपड़े से लेकर बैग, मेकअप हर तरह का प्रोडक्ट मिल जाएगा.
Lajpat Nagar
दिल्ली की कपड़ों के मामले में सबसे बेस्ट मार्केट है लाजपत नगर. यहां आपको बेहतरीन कपड़े मिल जाऐंगे.
Khan market
खान मार्केट से भी आप दिवाली की शॉपींग कर सकते हैं. यहां आपको सारे लक्जरी ब्रांड मिल जाएंगें. यहां से आप अच्छे कपड़े और ब्रांडेड कॉस्मेटिक का सामन ले सकते हैं.
Janpath Market
दिल्ली के जनपथ मार्केट को तिब्बत मार्केट भी कहा जाता है. यहां से आप किफायती रेंज में जूते और ज्वलरी ले सकते हैं.
Pahargage market of Delhi
दिल्ली का पहाड़गेज मार्केट होल-सेल मार्केट के लिए काफी फेमस है.