इस पेड़ का पत्ता है बेजोर, करता है इन 7 बीमारियों को दूर

Zee News Desk
Oct 21, 2023

Kadamba tree

हिंदू धर्म में कदंब के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है.

Lord Krishna

ऐसा कहा जाता है कि ये पेड़ भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है.

Dev virksha

कदंब के पेड़ को देव वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है. ये पेड़ धार्मिक के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर माना जाता है.

kadamba leaves benefits

आइए जानते हैं इस पेड़ के पत्ते किन बीमारियों को दूर करने के लिए कारगर हैं.

Blood sugar

कदंब के पेड़ का जड़ और छाल ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है. इसके पत्ते में मौजूद मेथनॉलिक अर्क बढ़े हुए बल्ड शुगर के लेवल को कम करने के लिए जाने जाते हैं.

Swelling

इस पेड़ की पत्तियों में एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं. कदंब की पत्तियों को गर्म करके सूजन वाली जगह पर लगाने से आपको दर्द से काफी राहत मीलेगा.

Liver

कदंब के पेड़ के पत्तों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो लिवर के लिए फायदेमंद माने जाता हैं. अपने लिवर को स्वस्थय रखने के लिए आप इसके फल या फूल का सेवन कर सकते हैं.

Weight loss

कदंब के पेड़ के जड़ में लिपिड कम मात्रा में पाए जाते हैं. ये बहुत तेजी से वजन के कम करते है.

Cancer

कदंब के पेड़ के पत्तियों में कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं. इसके पत्ते शरीर में मौजूद एंटी-ट्यूमर जैसी गतिविधियां पैदा करते हैं, जो कैंसर को होने से रोकती हैं.

Type-2 diabetes

इसकी पत्तियों का सेवन करने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम होता है. इसमें मौजूद एंटी-डायबिटीक गुण आपके अंदर इंसुलिन के उत्पादन को कम करते हैं.

Injury

कदंब के पेड़ की पत्तियों को आप आपने चोट पर भी पीसकर लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story