हरतालिका तीज 2023

इस हरतालिका तीज पर आप अपने पैर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

Divya Agnihotri
Aug 26, 2023

पीकॉक डिजाइन बिछिया

इन दिनों पीकॉक डिजाइन बिछिया काफी ट्रेंड में हैं, इन्हें पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

चेन वाला बिछिया

चेन वाला बिछिया भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, इसमें 3 या 5 बिछिया को चेन से जोड़ा जाता है. जिन महिलाओं की नई-नई शादी होती है वो अक्सर ऐसी बिछिया पहनती हैं.

फ्लोरल डिजाइन बिछिया

फ्लोरल डिजाइन बिछिया भी पैरों में बेहद खूबसूरत लगती हैं, इन्हें आप साड़ी के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं.

पायल-बिछिया सेट

मार्केट में एक पायल-बिछिया का सेट भी मिलता है, जो महिलाओं को काफी पसंद आता है. इसमें पायल की मैचिंग बिछिया होती हैं.

हाथफूल स्टाइल बिछिया

हाथफूल स्टाइल बिछिया में पायल और बिछिया को एक चेन से हाथफूल की तरह जोड़ दिया जाता है. ये पहनने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

बोहो लुक बिछिया

अगर आपको बंजारा लुक पसंद है तो आप बोहो डिजाइन वाले बिछिया खरीद सकती हैं, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

रॉयल लुक बिछिया

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप कुंदन वर्क, स्‍टोन स्‍टडेड सहित कई और डिजाइन वाली बिछिया ट्राई कर सकती हैं.

सिंपल बिछिया

अगर आप सिंपल बिछिया की शौकीन हैं तो आप ये प्लेन बिछिया ट्राई कर सकती हैं.

मल्टीकलर बिछिया

अगर आप अपने ड्रेस से मैचिंग बिछिया पहनना चाहती हैं तो मल्टीकलर बिछिया ट्राई कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story