Investment

आज के समय में लोग फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं.

Zee News Desk
Aug 26, 2023

Financial Planning

अब लोग जन्म से लेकर बुढ़ापे तक की पहले से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करके रखते हैं.

Financial stablity

अगर आप भी अपने बच्चे की भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं और उसके जन्म से लेकर शादी तक की सारी जिम्‍मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं.

Investment Tips

तो इसके लिए अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करना शुरू कर दें.

SIP

आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. SIP के जरिए लोग म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते हैं.

SIP Investment

मार्केट में सीधे तौर पर पैसे लगाने के बजाय अगर आप SIP के जरिए पैसे लगाते हैं तो इसमें रिस्क कम होता है.

20 year investment plan

ऐसे में आप अपने बच्चे की जन्म के बाद से अगर हर महीने 5000 रुपये का निवेश करना शुरू कर देते हैं तो, 20 साल के बाद आपको करीब-करीब 50 लाख रुपये मिल सकते हैं.

50 lakh Result

20 साल में आप 12 लाख का इनवेस्टमेंट करेंगे, जिसपर आपको करीब 38 लाख का ब्याज 12 फीसदी के हिसाब से मिलेगा.

SIP Return

इस हिसाब से 20 वर्षों के बाद आपको SIP से कुल 50 लाख रुपये मिल सकते हैं.

95 Lakh After 5 Years

इसके साथ ही अगर आप इस प्लान को अगले 5 वर्ष के लिए आगे बढ़ा लेते हैं तो आपको 95 लाख के आसपास पैसे मिल सकते हैं.

Good Option For Users

ऐसे में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑपशन हो सकता है, लेकिन निवेशक को अपने सोच समझ का उपयोग कर कहीं भी निवेश करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story