Tulsi Mala Rules: तुलसी की माला पहनने के पहले कर लें इन नियमों का पालन

Zee News Desk
Nov 03, 2023

Tulsi mala

तुलसी की माला पहनने के कई फायदे होते हैं.

Hindu dharm

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को दैवीय पौधा माना जाता है.

Tulsi mala benefits

तुलसी की पूजा के साथ-साथ इसकी माला पहनने का भी अलग ही महत्व होता है.

Tulsi mala rules

तुलसी की माला को धारण करने के नियम होते हैं और इन नियमों में इसे पहनने का शुभ दिन भी होता है.

Tulsi Upay

तुलसी की माला को धारण करने से व्यक्ति के मन और मस्तिष्क को शांती मिलती है और इसके कई स्वास्थय लाभ भी होते हैं.

Tulsi puja niyam

तुलसी की माला को भगवान विष्णु की भक्ति का प्रतीक माना जाता है. इसको धारण करने से आपका मन शांत रहता है और आत्म शुद्धि भी मिलती है.

Tulsi effct on Disease

तुलसी की माला को धारण करने से आपके शरीर को कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है.

Dosh

इस माला को धारण करने से आपका बुध और बृहस्पति गृह काफी मजबूत होता है. साथ ही आपको वास्तु दोष से छुटकारा भी मिलता है.

Mental Health

तुलसी माला को पहनने का सबसे शुभ समय प्रदोष काल माना जाता है. प्रदोष काल रात से पहले और दोपहर के बाद का समय होता है.

Food

तुलसी की माला पहनने के बाद आपको सात्विक भोजन ही करना चाहिए.

jyotish shastra

इस माला को पहनने के बाद आपका विचार शुद्ध होना चाहिए, यदी आपका विचार शुद्ध नहीं है तो आपको इस माला का लाभ नहीं मिलेगा.

Pregnent Women

आपको बता दें कि गर्भावस्था के समय महिलाओं को ये माला नहीं पहनना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story