Hair Business: टूटे बालों से होता है करोड़ों का बिजनेस! न करें फेंकने की भूल
Zee News Desk
Oct 02, 2023
Hair Fall
हमारे जीवन में झड़े हुए बाल या सैलुन में कटे हुए बाल का कोई महत्व नहीं रहता है. उसे हम छोड़ या फेक देते हैं.
Broken Hair business
भारत में बालों का बिजनेस बहुत लोकप्रिय है.कई लोग तो ऐसे भी हैं जो अपने बालों से परेशान होकर या किसी मजबूरी में बालों को बेच देते हैं.
Price of Hairs
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके बाल 100-200 रुपय प्रति किलो में नहीं बिकते, बल्कि यह 25 से 30 हजार रुपय प्रति के हिसाब से बिकते हैं.
Hair Buyer
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मंदिर में मुंडन करवाकर अपने बालों को वहीं पर छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके इन्हीं बालों से दुनियाभर में करोड़ों का व्यापार होता है.
Hair Care Tips
आपने देखा होगा कि आपके शहर या गांव में कोई शख्स आपको बर्तन या कुछ पैसे देने आता होगा. आपको चंद पैसे देने वाला यह आदमी करोड़ों के बिजनेस का हिस्सा होता है.
Hair Business Sector
आपके टूटे और कटे हुए बालों को विदेशों में करोड़ों रुपय में बेचा जाता है. विदेशी लोग भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को खुब पसंद करते हैं.
Hair Business
बालों के बिजनेस में काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से लिया जाता है.क्योंकि मंदिर में लोग मुडंन कराते हैं और इन्हीं बालों को फैक्ट्री में भेजकर इसे सुलझाया जाता है और फिर इसको विदेश भेज दिया जाता है.
Hair Treatment
विदेशों में नैचुरल बालों से बनी विग को लोग काफी पसंद करते हैं साथ ही इन विग को विदेशी लोग महंगे दामों में भी खरीदते हैं.
Hair Sell in other Countries
भारत में इन बालों को इकठ्ठा करके चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और बर्मा में बेचा जाता है.