जानें क्यों आता बच्चों को अधिक गुस्सा

Deepak Yadav
Jun 23, 2024

Anger

आज के समय में आपने जरूर देखा होगा कि बच्चे कभी-कभी अधिक गुस्सा करने लग जाते है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बच्चे इतना गुस्सा क्यों करते है.

वहीं जिन बच्चों में बाइपोलर इश्क है. वो बच्चे काफी आसानी से एग्रेसिव हो जाते है.

Tension

घर आपके घर का माहौल तनाव वाला हो तो बच्चा गुस्सैल बन ही जाता है.

Disadvantages

अगर माता-पिता अपने बच्चे में हर वक्त कमियां निकलते है तो बच्चा गुस्सैल बन जाता है.

Aggressive

वहीं ओवर मैनेजिंग भी बच्चों का चिड़चिड़ा और एग्रेसिव बना देती है.

Screen Time

अगर आपका बच्चा अधिक समय स्क्रीन टाइम में बिताता है तो बच्चों में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है.

Calm The Kids Down

वहीं माता-पिता का बेहतर बर्ताव बच्चों को शांत रखने में काफी मदद कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story