20 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें कैसे

Jun 23, 2024

पेट्रोल डीजल के दाम

देशभर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है.

हो सकती है गिरावट

आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है.

GST के दायरे में तेल

सरकार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है.

20 रुपये तक सस्ती

अगर ऐसा हुआ तो तेल की कीमतों में 20 रुपये लीटर तक की कमी आ जाएगी.

22 जून को की मीटिंग

शनिवार 22 जून को निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की मीटिंग की.

GST के दायरे में लाने की तैयारी

इसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डिजल को GST के दायरे में लाने को तैयार है.

राज्यों को तय करनी है दरें

अब राज्यों को इसका फैसला लेना है. राज्यों को दरें तय करनी है.

35.29 रुपये कमाती है सरकार

फिलहाल 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है. सरकार 1 लीटर पर 35.29 रुपये कमाती है.

टैक्स के बिना 59.43 रुपये की

यानी टैक्स हटा दें तो पेट्रोल की कीमत 59.43 रुपये ही है.

VIEW ALL

Read Next Story