अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर से लेकर गाजियाबाद तक बनेंगे, नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के 22 स्टेशन

Zee News Desk
Apr 09, 2024

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो को जोड़ा जाएगा.

जेवर गाजियाबाद से लेकर नमो भारत और मेट्रो के कुल मिलाकर 22 स्टेशन बनाए जाएंगे.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने इस परियोजना की पूरी जानकारी प्राधिकरण को सौंप दी है.

72.2 km का एलिवेटेड ट्रैक एयरपोर्ट से लेकर गाजियाबाद तक बनेगा. जहां पर दोनों ट्रेन चलेगी.

39.39 किलोमीटर का ट्रैक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-6 तक तैयार किया जाएगा.

इस ट्रैक पर कुल मिलाकर 18 स्टेशन होंगे. जिसमें 11 मेट्रो और 7 नमो भारत के लिए बनाए जाएंगे.

वहीं अगर इनकी स्पीड की बात करें तो नमो भारत की स्पीड 80 km से 114 Km प्रति घंटे और मेट्रो की गति 46 Km घंटे होगी.

इससे न सिर्फ नोएडा एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

वहीं इसके दूसरे चरण में ईकोटेक-6 से लेकर जेवर तक 4 स्टेशन बनेंगे. जो कि नमो भारत के होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story