DU और Jamia में एडमिशन की है चाहत तो CUET में लाएं इतने नंबर

Zee News Desk
Apr 17, 2024

Exam

इस समय कई सारी परीक्षा होने वाली है.

Students

सभी स्टूडेंट्स इन एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं.

Top University

ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि देश टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशम के लिए कितने चाहिए मार्कस

Undergraduate

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CUET UG 2024 का आयोजन मई में होने को है.

CUET Exam

CUET परीक्षा के माध्यम से ही देश के केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशम मिलेंगे.

Delhi University

वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी कुल 91 कॉलेज हैं. आइए जानते हैं इसमें एडमिशन के कट-ऑफ.

Lady Sri Ram Collage

लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन के लिए आपके 95 से 100 फीसदी नंबर हैं.

Mirinda House

मिरांडा हाउस में एडमिशन के लिए आपके कॉटऑफ 98 से 100 के बीच में होना चाहिए.

Jamia

वहीं जामिया में बीए ऑनर्स इंग्लिश में एडमिशन के लिए आपके पास 65 से 80 का कट ऑफ है.

Jamia Admission

वहीं बीकॉम आनर्स में एडमिशन के लिए आपके 60 से 80 के बीच कट ऑफ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story