देश में इन 10 रूटों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, भविष्य में दिल्ली समेत इन जगहों पर चलाने की है तैयारी
Zee News Desk
Apr 17, 2024
एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र में तीन और नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है. वहीं देश के अब 10 रूटों पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी.
रेल मंत्री 2026 तक बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर चुके हैं. पूर्व बुलेट ट्रेन के छह रूट चिन्हित हो चुके हैं और मुंबई से अहमदाबाद रूट पर काम काफी तेजी से चल रहा है.
आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वहीं प्रधानमंत्री ने उत्तर, दक्षिण और पूर्व के तीन रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
वहीं मौजूदा समय की बात करें तो नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन का निर्माण करा रहा है.
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के अलावा भविष्य में छह रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है. सभी छह रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. वहीं 6 में से दो रूटों पर डीपीआर बनने का काम चुनाव के बाद शुरू हो जाएगा.
दिल्ली-आगरा- लखनऊ-वाराणसी, दिल्ली- अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, मुंबई-नासिक-नागपुर, दिल्ली –जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है.
रेलवे के अनुसार बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद के हावड़ा-वाराणसी और दिल्ली-अमृतसर के बीच चलाई जाएगी. लोकसभा चुनाव के बाद से ही डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं तकरीबन छह से आठ महीने में डीपीआर का काम पूरा हो जाएगा.
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किमी लंबी हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है, जो कि भारत की पहली हाई स्पीड लाइन होगी.
वहीं इसी के साथ देश में समुद्र के नीचे सुरंग इसी कॉरिडोर में बनने जा रही है, जिसका काम शुरू हो चुका है. वर्ष 2026 में बिलिमोरा और सूरत के बीच ट्रेन का ट्रायल शुरू हो सकता है. गुजरात, दादरा नगर हवेली और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है.