आखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे एलर्जी,नींद की कमी और डिहाइड्रेशन.
Zee News Desk
Aug 18, 2023
Home remedies
लेकिन क्या आपको पता है कि इसको हटाने के उपाय आपको अपने घर में ही मिल जाएंगे.
Use
आइए जानते हैं कि डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए हमें किन- किन घरेलू नुस्खों को उपयोग करना चाहिए?
Cucumber
खीरे के इस्तेमाल से इस समस्या को कम किया जा सकता है. इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो प्राकृतिक रूप से स्किन को गोरा करने में मदद करता है.
Tea bag
ठंडी टी बैग्स को 10 से 15 मिनट के लिए अपने आंखों पर रखें. इसमें कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के नीचे के कालेपन को कम करता है.
Wet towel
डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के लिए ठंडे पानी में तौलिया को भिगाकर इस्तेमाल करें.
Almond oil
बादाम के तेल से अपनी आंखों के नीचे धीरे-धीरे मालिश करें. इस तेल में विटामिन E होता है जो काले घेरों को कम करने में मदद करता है.
Tomato and lemon
टमाटर और नींबू के रस को अपनी आंखों के नीचे लगाए टमाटर में लाइकोपीन होता है जो स्किन के डार्क कॉम्प्लेक्शन को कम करने में मदद करता है.
Concealer
डार्क सर्कल छुपाने के लिए हम बाजार में मौजूद 200 से 1200 रुपये तक के कंसीलर इस्तेमाल करतें हैं.
Gulab jal
गुलाब जल को अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. यह स्किन पर कूलिंग इफेक्ट छोड़ता है और आंखों के आसपास की सूजन और काले घेरे को कम करने में मदद करता है. बाजार में गुलाब जल 35 रुपये में भी मिल जाता है.
Dehydration
डिहाइड्रेशन के कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं. इसलिए पानी ज्यादा पीएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें.