इस टेस्ट में पास हुआ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जल्द खुलने की उम्मीद
Deepak Yadav
Sep 10, 2024
Delhi Dehradun Expressway
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंड को अक्टूबर के महीने में खोलने की तैयारी है.
अक्षरधाम से खजूरी पुस्ता और खेकड़ा तक दोनों खंडों का काम तकरीबन 97 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया है.
Load Testing
फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर अभी लोड टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान इसमें अभी तक कोई खामी नहीं मिली है.
यह एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा मवीकला गांव के पास तक बनाया जा रहा है. जिसके बाद मवीकला में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.
एक्सप्रेसवे का काम दो खंड में बांटकर किया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा है. जिसमें 17 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा दिल्ली और बाकी का 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है.
Relief From Jam
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यातायात खुलने के बाद दिल्ली में यमुनापार और लोनी के जाम से राहत मिलेगी.
इसके साथ ही दिल्ली से बागपत, लोनी, सहारनपुर और देहरादून जाने वाले लोग अक्षरधाम, विकास मार्ग, आईएसबीटी, कश्मीर गेट लिंक रोड और सिग्रेचर ब्रिज के रास्ते सीधे एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की सीमा में पांच जगहों पर प्रवेश और निकासी की सुविधा होगी. वहीं गाजियाबाद की सीमा में दो जगहों से सुविधा उपलब्ध होगी.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम खत्म हो जाएगा. अभी लोगों को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से होते हुए देहरादून जाना होता है. जिसमें छह से सात घंटे लगते हैं. इसलिए लोग देहरादून जाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल अधिक करते हैं.
वहीं 210 किलोमीटर लंबे इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से समय की बचत के साथ-साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सपेसवे पर जाम भी खत्म होगा.