एक्सप्रेसवे का ट्रॉयल होने वाला है शुरू 1.5 से 2 लाख वाहन होंगे शिफ्ट, दिल्ली के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

Deepak Yadav
Jun 23, 2024

Relief From jam

पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. क्योंकि यहां के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है.

Expressway

क्योंकि 1.5 से 2 लाख वाहन शिफ्ट होकर नए एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे. इसके बाद से यहां की सड़कों पर से वाहनों पर दबाव कम होगा.

दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे का अक्षरधाम से यूपी बार्डर का फेज अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. लोनी, गाजियाबाद और बागपत, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

National Highway Authority

NHAI के अनुसार दिल्‍ली से खेकड़ा तक 31 किमी एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा ही हो चुका है. वहीं जो काम रह गया है उसकी उम्मीद है कि वह अगले महीन पूरा हो जाएगा.

Starting Soon

वहीं इस हाईवे का ट्रायल एक सप्ताह के लिए किया जाएगा और जुलाई के अंत तक इसे यातायात के लिए जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

Traffic

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद से दिल्‍ली से देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लोनी की और आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि अभी यह सारा ट्रैफिक पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों से होकर गुजराता है.

इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद से 1.5 से 2 लाख वाहन एक्सप्रेसवे पर शिफ्ट हो जाएंगे. जिससे जाम से छूटकारा मिलेगा

6 Lane expressway

इस एक्सप्रेसवे का 12 हजार करोड़ की लगात से तैयार किया जा रहा है. 6-लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चार हिस्सों में किया जा रहा है. बागपत से लेकर सहारनपुर तक निर्माण कार्य दो हिस्सों और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन खेकड़ा) तक का काम दो हिस्‍सों में हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story