Intresting Facts: दुनिया में इस ब्लड ग्रुप के सिर्फ 43 लोग
Zee News Desk
Apr 12, 2024
Blood Group
अक्सर आपने सुना होगा कि लोगों में आमतौर पर A+, A-, B+, B-, O+, O-, AB+, AB- ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं.
Different Blood Group
लेकिन क्या आपको पता है हमारे शरीर में एक ऐसा ब्लड ग्रुप भी पाया जाता है, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.
Golden Blood Group
इस ब्लड ग्रुप का नाम है गोल्डन ब्लड ग्रुप.
Rh Null Blood Group
इस ग्रुप को आरएच नल(Rh Null Blood Group) के नाम से जाना जाता है.
Blood Group Name
इस ब्लड ग्रुप के दुनियाभर में फिलहाल 43 लोग ही हैं और शायद इसीलिए इसे गोल्डन ग्रुप नाम दिया गया है.
Transfused
इसकी खासियत ये है कि इस ब्लड को किसी भी इंसान को चढ़ाया जा सकता है.
Rh-null
ये उस इंसान में ही पाया जाता है, जिसका Rh फैक्टर null (Rh-null) होता है.
O Blood Group
O ब्लड ग्रुप की तरह गोल्डन ग्रुप वाले लोगों के RBC में एंटीजन नहीं होता और इसीलिए गोल्डन ग्रुप वाले लोग किसी को भी अपना खून दे सकते हैं.
Protine
ये प्रोटीन अगर Red blood सेल्स में होता है तो ब्लड Rh+ Positive कहलाता है.
Risk
गोल्डन ब्लड ग्रुप लोगों को उस समय जोखिम में डाल सकता है जो सजातीय विवाह ( चचेरे भाई-बहन या किसी भी निकट या दूर के रिश्तेदार के बीच विवाह होना ) करते हैं.
America
वहीं आमतौर पर इस ब्लड ग्रुप के लोग अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया और जापान में पाए जाते हैं.
problems
इस खून को तो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है, लेकिन जिनमें से बल्ड होता है उन्हें खून की जरूरत पड़ने पर कई परेशानियां का सामना करना पड़ता है.