ये है भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे, एनसीर से होकर कश्मीर तक गुजरता है ये हाईवे

Zee News Desk
Apr 12, 2024

देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे NH-44 है, जो कि उत्तर में श्रीनगर को और दक्षिण में कन्याकुमारी को जोड़ता है. इस हाईवे की लंबाई 3745 किलोमीटर है.

NH-44 हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और जम्मु कश्मीर से होकर गुजरता है.

वहीं इस राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 नाम रखे जाने से पहले इसे देश के अलग- अलग हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता था, जैसे NH10, NH26, NH75, NH1A, NH1, NH2 और NH3 जैसे नामों से जाना जाता था.

पूर्व में मौजूद सात नेशनल हाईवे को जोड़कर NH-44 बनाया गया था. यह एक छोर से दूसरे छोर तक बना कोई नेशनल हाईवे नहीं है.

राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है. वहीं यह विश्व भर में 22वां सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है.

यह राजमार्ग देश की अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यह NH-44 राष्ट्रीय राजमार्ग कृषि केंद्रों और औधोगिक क्षेत्रो के साथ-साथ देश के प्रमुख नगरों को भी क्षेत्र से जोड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story