दिल्ली में देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे, जहां सेटेलाइट के जरिए कटेगा टोल टैक्स

Zee News Desk
Apr 13, 2024

Expressway

आपने शायद ही सुना होगा कि किसी एक्सप्रेसवे पर सेटेलाइट के जरिए टोल टैक्स काटा जा सकता है.

Toll tax

द्वारका एक्सप्रेसवे पर 2 महीने बाद सेटेलाइट के माध्यम से टोल टैक्स कटना शुरू किया जा सकता है.

satellite toll tax

ये देश का पहला ऐसा सिस्टम होगा, जहां सेटेलाइट के जरिए टोल टैक्स काटा जाएगा.

Dwarka Expressway

वहीं इस सिस्टम को यहां लागू करने का लिए बेंगलुरु-मैसूर हाईवे पर टेस्टिंग की जा रही है.

urban expressway

यह देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे है.

Country Largest Toll Gate

इस एक्सप्रेसवे पर देश का सबसे बढ़ा 34 लेन वाला टोल गेट बनाया गया है.

NHAI

NHAI की तरफ से बेंगलुरु-मैसूर हाइवे पर इस तकनीक का ट्रायल किया जा रहा है.

Dwarka expressway toll tax

इस सिस्टम के शुरू होने के बाद टोल के गेट पर चालक को रकना नहीं पड़ेगा.

Toll tax in delhi

अब गाड़ी के चलते-चलते ही आपका टोल वाहन चालक के अकाउंट से कट जाएगा.

Time

इसकी खास बात यह है कि जितने दूरी की आपने यात्रा की होगी, उतना प्रति किलोमीटर की दर से टोल कट जाएगा.

Camera

इस एक्सप्रेसवे की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कैमरे लगे हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story