Dengue Fever Treatment

डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे बचें और इसके घरेलू उपायों के बारे में आपको बताते हैं.

Renu Akarniya
Aug 17, 2023

Dengue Fever Causes

डेंगू मच्छरों के कांटने से फैलता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

Dengue Fever Effects

डेंगू मच्छर के काटने से बुखार होता है, जिसमें प्लेटलेट और खून की कमी हो जाती है.

Dengue Precautions

डेंगू बुखार से बचने के लिए बारिश के दिनों में पूरी बांह के कपड़े और अपने आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.

Dengue Home Remedies

डेंगू बुखार होने पर कुछ घरेलू उपायों को अपनाने से भी निजात मिल सकता है.

Papaya Leaf benefits

डेंगू होने पर पपीते के पत्ते को उबालकर उसका पानी पीना चाहिए और साथ ही बकरी का दूध भी लाभकारी होता है.

Tulsi leaf Benefits

तुलसी के पत्तों को उबालकर उसको शहद के साथ पीने से डेंगू से बचाव में फायदेमंग साबित होता है.

How to Increase Blood

डेंगू के बुखार में शरीर में खून की कमी हो जाती है, इससे उभरने के लिए अनार के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए.

What to eat during Dengue Fever

डेंगू होने पर बिल्कुल हल्का खाना और तरल पदार्थ देना चाहिए, जिसे पचाने में मुश्किल न हो.

Vitamin C Food Benefits

डेंगू होने पर विटामिन-सी से युक्त पदार्थ और हल्दी का सेवन जरूर करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story