Dhanteras ke upay: धनतेरस के दिन तिजोरी में रख लें ये चीज, खुद लक्ष्मी जी पूछेंगी कितने पैसे चाहिए!

Zee News Desk
Oct 28, 2023

Dhanteras 2023

भगवान कुबेर को धन और समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है.

Dhanteras ke upay

इस वजह से ही दिवाली से पहले इनकी पूजा की जाती है.

Lord kuber

ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन तिजोरी में कुबेर देवता की मूर्ती को रखने से आपको धन का लाभ होगा.

Lord Kuber for money

तिजोरी में कुबेर देवता की मुर्ती रखने से धन को रोकने वाली बाधा और दोष को दूर करने में मदद मिलती है.

Financial problem

अगर आपको अपनी आर्थीक स्थिति को मजबूत करना है तो आपको अपने तिजोरी में भगवान कुबेर की फोटो जरूर रखनी चाहिए.

Kuber idol benefits on dhanteras

आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी की मुर्ती को धनतेरस के दिन मंदिर में रखने से आपको रोगों से मुक्ति मिलती है.

Benefits of keeping kuber idol

आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मूर्ति को तिजोरी में रखने से पहले मूर्ती को स्नान जरूर करवाएं.

Kuber

इसके बाद मूर्ती को लाल कपड़े में लपेटकर इसे स्थापित करें.

Kuber in your temple

आप कुबेर की मुर्ती को ऐसे भी अपने मंदिर में स्थापित कर सकते हैं. मूर्ती स्थापना के बाद आपको हमेशा उनकी पुजा अर्चना करनी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story