नीम से ज्यादा फायदेमंद है निंबोली, शरीर से बीमारियों की निकाल देती है डोली

Zee News Desk
Oct 28, 2023

Neem

नीम को औषधीयों गुणों को खजाना कहा जाता है. इसमे पाए जानें वाले गुणों से कई रोगों का इलाज होता है.

Neem leaves benefits

नीम भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है.

Neem fruit

नीम की पत्तियों के फायदे सभी लोगो जानते हैं लेकिन क्या आप इसके निंबोली के फायदे जानते हैं.

Neem nimboli benefits

नीम की निंबोली खाने में तो एकदम बेस्वाद और कड़वी लगती है. लेकिन ये विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है.

Blood sugar

निंबोला खाने से हमारे शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है और बल्ड शुगर कंट्रोल होता है.

Stomach problem

इससे पेट की समस्या भी दूर होती है और स्किन इंफेक्सन भी दूर होता है.

Ayurveda

नीम का पेड़ प्राचीन काल से ही भारतीय आयूर्वेद में अधिक महत्व रखता है.

Mouth ulcer

माउथ अलसर के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया और फंगस को नीम में पाए जानें वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मारने में मदद करते हैं.

Swelling

इसमें पाए जानें वाले एंटी-ऑक्सीडेंट मुंह के अल्सरेशन और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

Infections

निंबोली में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जैसे संक्रमण को फैलने से रोकते हैं.

Skin

निंबोली स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसमें पाए जानें वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन एजिंग का प्रकिया को कम करने में मदद करते हैं.

Skin benefits

इसमें पाए जानें वाले विटामिन सी और विटामिन ई आपकी स्किन को नरम और चमकदार बनाए रखने में काफी मदद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story