Dupatta styles: फेस्टिव सीजन में ऐसे करें दुप्पटे को स्टाइल, लगेंगी स्टाइलिश

Zee News Desk
Oct 16, 2023

Shawl

आप सिंपल सूट पर दुपट्टे को शॉल की तरह कैर्री कर सकती हैं.

Contrasting

कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टे का फैशन कभी ऑउटडेटेड नहीं होता। ऐसे में आप हैवी लहंगे के साथ इसे पेयर कर सकती हैं.

Jacket

अगर आपका लहंगा मिरर वर्क वाला है तो आप दुपट्टे को जैकेट या कोट की तरह स्टाइल कर सकते हैं.

Cape

आप स्लीवलेस ब्लाउज या गाउन के साथ दुपट्टे को केप की तरह स्टाइल कर सकती हैं. यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा.

One side

सूट या लहंगे में आप दुपट्टे को वन साइड कैर्री कर सकती हैं, इससे आपको दुपट्टा संभालने में आसानी होगी.

Stole

दुपट्टे पर हैवी बॉर्डर होने पर आप इसे स्टॉल की तरह कैर्री कर सकती हैं यह आपको फैशनेबल लुक देगा.

Simple style

सिंपल लुक के लिए आप दुपट्टे को नोर्मल्ली गले में डाल सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story