Durva upay: रोड के किनारे उगा ये घास आपको बनाएगा अरबपति
Zee News Desk
Oct 18, 2023
Durva grass
प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश की पुजा में दूर्वा का बहुत ही महत्व माना जाता है.
Wednesday upay
बुधवार के दिन कोमल दूर्वा गणेश जी को चढ़ाने से आपको पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
Lord Ganesha
ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की पूजा दूर्वा के बिना अधूरी मानी जाती है.
Peace and happiness in the house
भगवान गणेश की आराधना करते समय दूर्वा चढ़ाने से सभी तरह के विघ्न दूर होते हैं और घर में सुख शांति का वास होता है.
Name
भगवान गणेश जो दूर्वा प्रिय है उसे बालतृणम कहा जाता है.
Jyotish shastra
ज्योतिष शास्र में दूर्वा के कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन से सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके उपाय.
Durva for money
कड़ी मेहनत के बाद भी आपका कमाया हुआ धन हाथ में नहीं टिकता तो दूर्वा का ये उपाय आपतो आर्थीक तंगी से दूर कर सकता है.
Subh muhrat
धन संचय के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को किसी शुभ मुहूर्त में या फिर गणेश चतुर्थी के दिन पांच दूर्वा में 11 गांठे लगाकर चढ़ाएं.
Money related problems
मान्याता है कि ऐसा करने से पैसों से संबंधित समस्याएं आपके जीवन से खत्म हो जाती है.
Durva benefits
ऐसा भी कहा जाता है कि लंबे समय से अगर आपका कोई काम रुका हो तो गाय के दूध में दूर्वा को मिलाकर उसका लेप माथे पर लगाने से आपकी सारी मनोकमना जल्द ही पूरी होगी.
Durva remedy
आपके घर में शुख शांती बनी रहे इसके लिए बुधवार के दिन गाय को दूर्वा की घास खिलाने बहुत ही शुभ माना जाता है.
Ganpati ji durva upay
बुधवार के दिन गणेश भगवान को 11 से 21 दूर्वा चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है. याद रहे यह दूर्वा जोड़े में चढ़ाएं.