कब है करवा चौथ का व्रत, जानें तारीख और चांद के निकलने का सही समय
Renu Akarniya
Oct 18, 2023
Karwa Chauth Vrat 2023
हिंदू धर्म में करवा चौथ का बड़ा ही महत्व है. सुहागिन महिलाओं के लिए यह दिन किसी त्योहर से कम नहीं होता है.
Karwa Chauth Vrat for Married women
इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत कर, 16 श्रृंगार कर पूजा पाठ करती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
kab hai Karwa Chauth 2023
हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस साल यह व्रत 1 नवंबर को आने वाला है.
Karwa Chauth 2023 Vrat Tithi
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि: मंगलवार 31 अक्टूबर रात 09:30 से 1 नवंबर रात 09:19 तक
Karwa Chauth 2023 Muhurat
करवा चौथ व्रत का समय बुधवार 1 नवंबर सुबह 06:36 से रात 8:26 तक रहेगा
Karwa Chauth 2023 Vrat Puja Muhurat
इस बार पूजा का समय सिर्फ सवा घंटे तक ही रहने वाला है यानी, करवा चौथ पूजा का समय 1 नवंबर शाम 5:44 से रात 07:02 तक रहेगा.
Moon Rise time on Karwa Chauth 2023
इस साल अनुमान लगाया जा रहा है कि करवा चौथ यानी 1 नवंबर को चांद रात 8:26 पर निकलेगा.
Who Did first Karwa Chauth Vrat
महाभारत काल में सबसे पहले यह श्रीकृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने पांडवों के प्राण की रक्षा के लिए इस व्रत को किया था. तभी पांडवों के प्राण पर कोई आंच नहीं आई थी. इसलिए सुहागिन स्त्री अपने पति की रक्षा और लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.