glucoma

ग्लूकोमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान की आंख की रोशनी कमजोर हो सकती है.

Zee News Desk
Aug 28, 2023

loss eyesight

ज्यादा लापरवाही बरतने पर आंख की रोशनी भी जाने का खतरा रहता है.

glaucoma is dangerous

ज्यादा स्मोकिंग करने वालों और लंबे समय तक फोन की स्क्रीन देखने वालों को ग्लूकोमा की शिकायत हो सकती है.

glaucoma cause

चलिए आज हम जानते हैं कि ग्लूकोमा के लक्षणों के बारे में.

Optic nerve

ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचने पर आंख की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है.

Optic nerve connected to the eye

आंख से जुड़ी ये ऑप्टिक नर्व हमारे ब्रेन को किसी भी सीन से जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन भेजती है और इसी तरह हम किसी भी चीज को पहचान पाते हैं.

Recognition Problem

ऐसे में अगर कुछ कारण से ऑप्टिक नर्व पर दबाव पड़े और वो कमजोर हो जाए तो चीजें पहचानने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है और आंखों की रोशनी कम होने लगती है.

Diabetes

यह दिक्कत 60 साल से ऊपर के लोगों को और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा होती है.

symptoms of glaucoma

ग्लूकोमा से बचने के लिए जरूरी है कि इसके सही लक्षणों की पहचान होना.

Eye pain

अगर इसके लक्षण की बात करें तो इसमें आंखों में लंबे समय तक दबाव और दर्द रहता है.

Illusion

ग्लूकोमा में व्यक्ति को रोशनी के चारों तरफ इंद्रधनुष जैसी चीज नजर आने लगती है और नजर कमजोर भी होने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story