दुनिया का सबसे जहरीला सांप एक बाइट में जा सकती है 100 से अधिक लोगों की जान
May 03, 2024
सांप दुनिया में सबसे खतरनाक जीवों में से एक है. अलग-अलग देशों में सांपों की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं.
कुछ सांप इतने खतरनाक होते है कि इनके काटने भर से ही लोगों की सेकेंड में ही मौत हो जाती है.
600 poisonous species
दुनिया में सांपों की लगभग 600 विषैली प्रजातियां पाई जाती है. जिसमें से 200 प्रजातियां मनुष्यों को नुकसान पहुंचाने में बिल्कुल भी समय नहीं लेते.
आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक खतरनाक सांप के बारे में
Inland Taipan
दुनिया का सबसे जहरीला माने जाना वाला सांप इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) है. वैज्ञानिक रूप से ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस (Oxyuranus Nicrolepidotus) नाम दिया गया है.
School of Chemistry
इस सांप के बारे में स्कूल ऑफ केमिस्ट्री कहा चुका है कि इसकी एक बाइट में यील्ड 110mg दर्ज की गई है. इसका सीधा मतलब यह है कि इसके एक बार काटने भर से ही 100 से अधिक लोगों की जान जा सकती है.
Snake
यह एक मध्यम से बड़ा सांप है, इसका मजबूत शरीर और गहरा, आयताकार आकार का सिर है.
Kidney Failure
इस सांप के काटने के अंदर इंसान को लकवा, मांपेशियां डैमेज, इंटरनल ब्लीडिंग और किडनी फेल हो सकती है. अगर किसी भी इंसान को समय पर मेडिकल सपोर्ट नहीं मिलता तो उसकी जान भी जा सकती है. यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.