Heart Attack Treatment:हार्ट अटैक में 'बैलून' के इस्तेमाल से बचाई जाती है जान! जानें कैसे
Zee News Desk
Sep 29, 2023
Heart attack
भारत में इन दिनों हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी बनकर उभरी है जिसने बड़े-बुढ़े और नौजवान तक को अपना शिकार बनाया है.
Heart attack problem
आए दिन हम यही सुनते रहते हैं कि जिम के दौरान किसी लड़के को हार्ट अटैक आ गया तो कभी 19 साल के लड़के को प्रैक्टिस के दौरान हार्ट अटैक आ गया है.
Heart Attack Treatment
सबसे ताजूब की बात यह है कि आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी हार्ट अटैक का तेजी से शिकार हो रहे हैं जबकि ये अपने फिटनेश को लेकर सबसे ज्यादा सजग रहते हैं.
Heart Attack disease
आज के समय में हार्ट अटैक देश के लिए एक गंभीर बीमारी बनकर उभरी है. हमें इसको लेकर जागरूक होने के साथ-साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की भी जरूरत है.
Health problem
वर्तमान समय में देश में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में लोगों के अंदर इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है.
Angioplasty
लेकिन क्या आपको ये पता है कि हार्ट अटैक की समस्या में एजीयोप्लास्टी की जरूरत कब पड़ती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Angioplasty Treatment
दिल की आर्टरी में ब्लॉकेज होने से बल्ड सर्कुलेशन ठीक तरह से नहीं हो पाता है और बल्ड क्लॉट होने कारण ब्लॉकेज होने लगते हैं.
Angioplasty surgery
इसके कारण सीने में दर्द होने लगता है और सासं लेने में तकलीफ होने लगती है साथ ही घबराहट और पसीने होने लगते हैं. इस स्थिति में मरिज को तुरंत एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ती है.
`Angioplasty procedure
ऐसे में मरिज को बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.