जानें वो रत्न जो रातों रात बदल सकता है आपकी किस्मत, पहनने से पहले जान लें इसके नुकसान
Zee News Desk
Aug 19, 2023
Sapphire
ज्योतिष शास्त्र की माने तो नीलम में किस्मत को पलटने की ताकत होती है.
Lucky Charm
शनि का रत्न नीलम पहनने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है. जो इस रत्न को पहनते है उनके लिए ये किसी लकी चार्म से कम नहीं होता है.
Impressive
नीलम बेहद ही प्रभावशाली माना जाता है क्योंकि यह जिसको शूट करता है उसे राजा बनते देर नहीं लगती और जिसको सूट नहीं करता उस व्यक्ति को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
Remedy
नीलम की शुभता पता लगाने के लिए कम से कम 5 रत्ती नीलम को नीले कपड़े में बाधकर सोते समय तकिये के नीचे रख ले.
Poor Financial Condition
अगर आपको नीलम सूट नहीं करता तो आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इतना बड़ा नुकसान हो सकता है कि आपकी बचत खत्म तक हो सकती है.
Fear of Getting Hurt
अगर आपको नीलम सूट न करें तो आपको हादसे और चोट लगने का डर भी बना रहता है.
Sapphire Stone
नीलम अपना असर बहुत जल्दी दिखाता है. ऐसे में नीलम जिसको सूट करता है. उसके बिगड़े काम बनने लगते है और उस व्यक्ति की आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है.
Business Growth
नीलम आपको सूट करता है, तो यह आपको नौकरी और बिजनेस में तरक्की दिलाता है. नीलम आपकी सेहत को भी अच्छा रखने में मदद करता है.