Ginger water: अदरक का पानी पीने से सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे

Zee News Desk
Oct 28, 2023

Ginger

हर घर के किचन में सब्जी से लेकर चाय तक में हम अदरक का इस्तेमाल करते हैं.

Ginger benefits

अदरक का हम खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Winter season

सर्दियों में सबसे ज्यादा अदरक का इस्तेमाल होता है. इससे शरीर गर्म रहता है.

Source of vitamins

अदरक विटामिन सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज क्रोमियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

Weight loss

अगर आपको अपना वजन कम करना है तो खाली पेट अदरक के पानी को पीएं इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है.

Fat burn

जब आपका मेटाबॉलिज्म सही रहता है तो दिन भर नॉर्मल काम करते समय भी कैलोरी बर्न होती है. जो तेजी से फैट को बर्न करने में मदद करती है.

Blood sugar

अगर आप खाली पेट अदरक का पानी पीते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है. साथ ही ये डायबिटीज से जुड़ी समस्या को भी दूर करने में मदद करता है.

Detoxify the body

अदरक का पानी शरीर को डिटॉक्स करने का भी काम करता है. साथ ही ये आपके शरीर में से गंदगी को भी निकालता है.

Removes swelling from your body

अगर आप अदरक के पानी का रोजाना पीते हैं, तो यह आपके शरीर के सूजन को भी दूर करता है.

Digestion

अदरक का पानी पाचन को मदबूत बनाता है. ये अपच, कब्ज, सूजन, उल्टी, दस्त और मतली जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story