Gular Fruit: इस पेड़ का फूल कर देगा गरीबी दूर, खिलते ही चला जाता है स्वर्गलोक!

Zee News Desk
Sep 09, 2023

Jyotish Shashtra

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गरीब लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर स्तिथि में होता है.

Gular tree

ऐसी स्तिथी में आप इस पेड़ को लगाकर अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं.

Gular fruit tree

शुक्र की अशुभ स्थिति को समाप्त करने के लिए और भौतिक सुखों को पाने के लिए शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन किसी भी स्थान पर गूलर का पौधा लगाएं.

Gular Fruit Benefits

इसे हर रोज पानी देने पर आपके जीवन में शुक्र के अनुकूल प्रभाव होंगे और जैसे-जैसे पौधा विकसीत होगा वैसे वैसे आपकी आर्थीक समस्याएं खत्म होने लगेंगी.

Benefits of Gular Leaf

कोई बड़ा काम रुका हो तो गुलर के पेड़ की जड़ को निकालकर उसमें गंगाजल छिड़के, ये काम किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को करें.

Cluster fig benefit

ऐसा भी कहा जाता है कि आप कोई बात को मन में कहकर चांदी के ताबीज में इस पेड़ के जड़ को रखकर पहन लें कुछ समय बाद ही इसके परिणाम नजर आने लगेगा.

Kuber

ऐसा मान्यता है कि ये फूल कुबेर की संपदा है, जो अक्सर रात में खिलते हैं और खिलते ही स्वर्गलोक चले जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मानते हैं कि इसका फूल होता ही नहीं है.

Ayurvedic medicines

गूलर के पेड़ को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है ओर इसके पत्तों, छाल, जड़ और फल का इस्तेमाल आयुर्वोद की दवाओं के लिए किया जाता है.

Gular fruit health benefit

गूलर के छाल और पत्तों का इस्तेमाल लोग सूजन, दर्द और घाव को ठीक करने के लिए भी करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story