गुरुग्राम में दो नए रूटों पर मेट्रों को दौड़ाने की तैयारी, जानें कहां से कहां तक बनेगा नया रूट

Deepak Yadav
Aug 20, 2024

Gurgaon Metro

जल्द ही गुरुग्राम में दो नए रूट पर मेट्रो की डीपीआर तैयार की जाएगी. एचएमआरटीसी (हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की 57 वीं बोर्ड बैठक में मेट्रो के दो नए रूट के लिए डीपीआर को तैयार करवाने के लिए मंजूरी मिल गई है.

आचार संहिता हटने के बाद ही एचएमआरटीसी की तरफ से डीपीआर को तैयार करने की जिम्मेदारी जल्द ही किसी न किसी कंपनी को सौंप दी जाएगी.

Millennium City Centre से लेकर साइबर सिटी तक प्रदेश सरकार ने मेट्रो चलाने की योजना बनाई गई है. वहीं इस योजना पर तकरीबन साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

वहीं गुरुग्राम में पुराने प्रस्तावित इस मेट्रो रूट के बीच में कई मेट्रो स्टेशन ऐसे हैं जो कि प्रस्तावित नए रूट से कई जगहों पर जुड़ेंगे. इनमें से अशोक विहार, मिलेनियम सिटी, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन है.

143 Km

एचएमआरटीसी 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल गुरुग्राम में बिछाने की योजना बना रही है.

जीएमआरएल बोर्ड की बैठक में गलेरिया रोड पर मेट्रो के रूट को लेकर विचार विमर्श हुआ है. योजना के तहत ही मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से गलेरिया रोड होते हुए गोल्फ कोर्स रोड़ को साथ में जोड़ा जाएगा.

इसके साथ ही गोल्फ कोर्स रोड पर विकसित सोसाइटियों के अलावा सुशांत लोक को फायदा मिलेगा.

कहां से कहां तक होंगे रूट

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक 28.5km, रेजागलां चौक से द्वारका के सेक्टर तक, 21.7km, 10km किलोमीटर फरीदाबाद से गुरुग्राम के वाटिका चौक तक, 31 किलोमीटर वाटिका चौक से पचगांव तक.

भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक, 17km, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक 14km, खेड़की दौला से सेक्टर-111 तक 17km, मानेसर से पटौदी रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ 19km तक बनेगा नया रूट

VIEW ALL

Read Next Story