Hairfall: रस्सी जैसे मजबूत होंगे बाल, बस आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खें

Prince Kumar
Oct 02, 2023

HairFall

आज की तारीख में धूल और पॉल्यूशन न सिर्फ हमारे हेल्थ पर बल्कि हमारे बालों के हेल्थ पर भी असर डालते हैं.

Hairfall Remedies

धूल और पॉल्यूशन की वजह से हमारे बाल काफी डल और कमजोर हो जाते हैं, जिस वजह से ये झड़ना शुरू कर देते हैं.

Hairfall Home Remedies

आज हम आपको बताएंगे वो घरेलू नुस्खें, जिससे आपके बाल रस्सी जैसे मजबूत हो जाएंगे.

Curd Benefits in Hairfall

दही में शहद डालकर उसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाने से बालों में जान आ जाती है.

Methi seeds Benefits in hairfall

इसके साथ ही बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल भी करना चाहिए. मेथी के दानों में प्रचुर मात्रा में प्रोटिन पाई जाती है, जिससे ये बालों के जड़ों में डैंड्रफ नहीं जमने देता.

Mehandi Leaves Benefits

मेंहदी के पत्तों को भी बालों को मजबूत करने के लिए उपयोग किया जाता है. इससे बाल नहीं झड़ते हैं.

Onion Juice Benefits in Hairfall

प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. प्याज की रस में मौजूद सल्फर नए बाल उगाने में काफी कारगर साबित होते हैं.

Aloevera gel in hairfall

एलोवेरा जेल हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये हेयर डैमेजिंग को रोकता है और उन्हें सिल्की और स्मूद बनाता है.

Mustard oil Benefits in Hairfall

इसके साथ ही बालों में सरसो का तेल भी लगाने से इसे काफी मजबूती मिलती है.

Caution

कृप्या ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story