Research on death: साल के इस महीने और समय सबसे ज्यादा मरते हैं लोग, चौंका देगी ये रिसर्च

Zee News Desk
Oct 02, 2023

Research on death

किसी इंसान की मौत कब होगी, इसे बता पाना मुश्किल और नामुमकिन सा है.

causes of death

लेकिन अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मौत के दिन और महीने को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

causes of death in india

शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्हें पता चल गया है कि किस महीने की किस तारीख को सबसे ज्यादा मौत होती हैं.

Study

आपको जानकर हैरानी होगी कि साइंटिस्टों ने मौत के पैटर्न का पता लगाया है.

Death on saturday

इस रिसर्च में शनिवार को सबसे ज्यादा मौत होने का दावा किया गया है.

Evening

शोध के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत शाम 6 बजे के आसपास होती है.

Death month

अगर महीने की बात करें तो जनवरी और दिसंबर में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं.

CDC report

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने भी शोधकर्ताओं की रिसर्च के आकड़ों पर सहमति जताई है.

Havard university

यह रिसर्च हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लिफोर्ड सैपर के नेतृत्व में की गई है.

ये स्टोरी सार्वजनिक रिपोर्ट्स पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story