vitamin b12: एक कप सोयबिन दूध करेगा vitamin B12 की कमी पूरी, जिंदगी भर नहीं होगी इस विटामिन की कमी
Zee News Desk
Oct 02, 2023
Nutrients
विटामिन बी 12 हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है. यह एक ऐसा पोषक तत्व है जो कि हमारे शरीर में खून और तंत्रिका कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
Fatigue and Weakness
विटामिन बी 12 की कमी से हमारे शरीर में थकान और कमजोरी होने लगती है. इतना ही नहीं सिरदर्द, हाथों और पैरों का ठंडा पड़ना और अनियमित दिल की धड़कन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
vitamin b12
दूध से बनी ज्यादातर चीजों में विटामिन बी 12 अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा भी इनमें प्रोटीन, कैल्शियम की मात्रा भी अधिक पाई जाती है.
Soya Milk or Almond Milk
एक कप सोया दूध या फिर बादाम दूध में 2.1 mcg विटामिन बी 12 प्राप्त होता है.
Step 1
एक कप सोयाबीन की दाल को पानी में भिगोकर रख दे.
Step 2
रात भर भीगी हुई सोयाबीन की दाल को मिक्सी में पीसे और पिसी हुई दाल को छान लें.
Step 3
दाल से निकला व्हाइट पानी ही सोयाबीन मिल्क होता है. अब इसका सेवन कर ले.
Step 4
इस तरीके से आप विटामिन बी 12 की कमी को आसानी से पूरी कर सकते है.
Note
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.