हाथ की स्किन को मुलायम रखने के लिए अपनाएं ये तरिका

Dec 23, 2023

Winter season

आपने अक्सर देखा होगा की सर्दियों का मौसम आते ही स्किन ड्राई होना शुरू हो जाता है.

Dry skin

ड्राई स्किन से बचने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं.

Dry face

हम चेहरे और स्किन को मुलायम रखने के लिए कई तरह के तरिकों को आजमाते हैं.

Problem

इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Honey

शहद शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ स्किन को भी मॉइस्चकराइज करने का काम करता है.

Use of honey

यह स्किन के रुखेपन को दूर करने में मदद करता है.

Chemicals soap

हाथ को ड्राई होने से बचाने के लिए केमिकल्स वाले साबुन से हाथ धोने से बचें.

Hot water

ठंड के मौसम में गर्म पानी की जगह गुनगुने गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.

Moisturized

हाथ को गुनगुने पानी से धोने से उसका मॉइश्र्चर रहता है.

Scrub

हाथों को सॉफ्ट रखने के लिए आप घरेलु नुस्खें को इस्तेमास करके सक्रब बना सकते हैं.

Soft

इसको लगाने से स्किन के डेड सेल्स हट जाते हैं साथ ही स्किन मुलायम होती है.

VIEW ALL

Read Next Story