कितने VIEWS पर यूट्यूब देने लगेगा पैसा

Zee News Desk
Apr 18, 2024

Youtube

आज के समय में कमाई के मामले में यूट्यूब एक बड़े क्षेत्र के रुप में उभर रहा है.

Creators

ऐसे कई क्रिएटर्स यूट्यूब के माध्यम से आज स्टार बन गए हैं.

Youtube Earning

लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिनको आज भी नहीं पता है आखिर यूट्यूब से कैसे और क्या करने पर कमाई होना शुरू हो जाती है.

Monetization

यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करना होगा.

Earning Source

आइए जानते हैं यूट्यूब से कमाई करने का पूरा गणित.

Subscriber

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है.

Month

इसके अलावा आपके पिछले चैनल पर 12 महीने में कम से कम 4000 घंटे का वॉच टाइम भी जरूरी है.

Shorts

इन सब के अलावा 90 दिन में चैनल पर शॉर्ट्स पर कम से कम 10 मिलियन व्यूज होना जरूरी माना जाता है.

Audience

जितने भी क्रिएटर हैं उनकी कमाई चैनल के कंटेट, व्यूज, ऑडियंस, और सबसक्राइबर पर निर्भर करती है

VIEW ALL

Read Next Story